ब्लाक प्रमुख ने स्वच्छता रथों को दिखाई हरी झंडी

हाथरस/सासनी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणांचल कार्यक्रम मे दौरान विकास खंड परिसर में स्वच्छता मिशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड परिसर से स्वच्छता रथों को ग्राम पंचायतों में मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी चैधरी ने बताया कि स्वच्छता का महत्व हमारे जीवन में बहुत जरूरी है वहीं खंड विकास अधिकारी ने बताया कि शौचालय महिलाओं के मान और सम्मान का प्रतीक है। कार्रक्रम में राज्य प्रशिक्षक धनंजय सक्सैना ने रूपरेखा रखते हुए बताया कि लखनऊ से आई विग्स संस्था द्वारा समस्त ब्लाक व ग्राम पंचायतों आंगनबाडी केन्द्र, पर मातृ समूह क्षमता वृद्धि सोशल मैपिंग स्वच्छता मेला, नुक्कड नाटक एलईडी वैन, बाल राइटिंग आदि गतिविधियों द्वारा स्वच्छता व शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु इस प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है। बाल परियोजना अधिकारी ने बताया कि खुले में शौच अस्वच्छता का मुख्य कारण है जो बच्चों में कुपोषणता का बीज बोता है। कार्यक्रम में सभी ग्राम प्रधान, सचिव मुख्य सेविका, आंगनबाडी, मंडल प्रभारी यूनीसेफ, डीपीसी माजिद खां अशरफ, अनिकेत, रवि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षण धनंजय सक्सैना ने किया। एडीओ पंचायत दिनेश सिंघल ने समस्त आगुंतकों एवं विग्स संस्था के साथियों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने