विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

हाथरस । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज दिनांक 05 जनवरी 2019 को श्रीमती सूरजोबाई कन्या इण्टर कालेज हाथरस में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिव कुमारी की अध्यक्षता में किया गया।
   शिविर के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि किसी व्यवस्था को चलाने के लिये नियम की आवश्यकता है। उन्होने ट्रैफिक नियम के सम्बन्ध में बताया कि कभी भी मोटर साईकिल पर चलते हुये मोबाईल का प्रयोग नही करना चाहिए साथ ही किसी भी दुर्घटना के लिये हैल्पलाईन का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि स्कूल में जो भी अच्छी बतायी जाती है उन्हे अपने घर पर बताना चाहिए। संविधान के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि संविधान एक व्यवस्था है जिससे विधायिका, न्यायपालिका चलते है। शिक्षा का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षित करना है, इसके लिये 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है इसका उद्देश्य कोई भी व्यक्ति अनपढ़ न रहे। इसके अतिरिक्त उन्होने दहेज प्रतिशेध अधिनियम धांरा 125 भरण पोषण अधिनियम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि दहेज देना अथवा दहेज लेना दोनो ही अपराध है, जो दहेज जबरदस्ती लिया जाता है। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि कन्या भूण हत्या एक अपराध है, जिसमें भूण हत्या कराने वाला एवं करने वाला दोनो ही दोषी है, जिसके लिये कानून में दण्ड का प्राविधान है। सचिव ने कहा कि पढ़ने के लिये कोई उम्र निर्धारित नही होती है। उन्होने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चें द्वारा यदि कोई अपराध किया जाता है किशोर न्याय अधिनियम में उसे बाल अपचारी माना जाता है। उन्होने बच्चों से कहा कि पढ़ाई का टाइम टेविल बनाना चाहिए अन्य कार्यो के अतिरिक्त पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। सहायक अध्यापिका श्रीमती सुधा गुप्ता ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस शिविर में प्राप्त जानकारियों को अपने सगे सम्बन्धियों को भी दें। विधिक साक्षरता शिविर का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरीश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। शिविर का संचालन करते हुये उन्होने उपस्थित छात्राओं को महिला हैल्पलाईन, पुलिस हैल्पलाईन एवं दुर्घटना हैल्पलाईन नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि जब भी कोई समस्या जिससे सम्बन्धित हो उसी नम्बर पर फोन करना चाहिए। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्रायें उपस्थित रही। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने