लेखपाल ने आय प्रमाण पत्र पर लगाई गलत रिपोर्ट

सासनी (सुनील शर्मा/यतेन्द्र सेंगर)। तहसील द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों पर लेखपालों द्वारा लगाए जाने वाली गलत रिपोर्ट की शिकायतें आए दिन प्रकाश में आती रहती हैं। सासनी के मोहल्ला जाटवान की एक महिला ने एसडीएम से लेखपाल द्वारा आय प्रमाण पत्र पर गलत रिपोर्ट लगाए जाने की शिकायत की है। सासनी के मोहल्ला जाटवान निवासी गायत्री देवी पत्नी निरोत्तम दास ने प्रार्थनापत्र मेंकहा है कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती है। उसके परिवार में कोई भी पुत्र नहीं है। लेखपाल ने बिना पूछे तथा बिना जांच किए तथा बिना मुलाकात किए आय प्रमाण पत्र पर अपनी गलत तरीके से रिपोर्ट लगा दी। जिसके कारण उसका प्रमाण पत्र गलत हो गया है।

2 टिप्पणियाँ

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

  1. मै Udaybeer Singh अपनी मां शिवदेवीw/o स्व.लालमणि सिंह निवासी मनोरथथोक ऑगासी रोड,बबेरू जिला बांदा (उत्तरप्रदेश) का आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया था,। मेरी माता जी एक अनपढ़ वृद्धा है और मै एक बेरोजगार युवक हूं किन्तु लेखपाल महोदय बिना पूछे व बिना मिले बिना जांचे गलत रिपोर्ट लगा दी जिससे मेरी माता शिवदेवी जी जिनका आय प्रमणपत्र क्र० 402191011123 है, में वास्तविकता से अधिक आय प्रदर्शित हो गई है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने