प्रत्येक विकास खण्ड में दो गोशालाओं का होगा निर्माण

                   ग्राम पंचायत में गो-संरक्षण समिति का होगा गठन            
हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी एस0पी0 सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में आवारा पशुओं की समस्या के दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक विकास खण्ड में दो गोशालाओं का निर्माण किया जाना है। अतः गोशाला निर्माण के पूर्व सम्बन्धित ग्राम पंचायत में गो-संरक्षण समिति का गठन होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 29 दिसम्बर 2018 को सम्बन्धित अधिकारीगण सम्बन्धित ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित बैठक में प्रतिभाग कर गोशाला निर्माण एवं गो-संरक्षण समिति के गठन की कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने गो-संरक्षण समिति के गठन की कार्यवाही कराये जाने हेतु अधिकारियों को नामित किया है।
    जिसके तहत विकास खण्ड हाथरस के लिये अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस0 चैहान, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अनिल शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डा0 तनूजा, विकास खण्ड मुरसान में मुख्य विकास अधिकारी एस0के0 सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रीती गंगवार, पशु चिकित्साधिकारी डा0 किरन कुटार, विकास खण्ड सासनी में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धर्मपाल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा0 हीरालाल, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी डा0 सौरव गुप्ता, विकास खण्ड सिकन्द्राराऊ में परियोजना निदेशक चन्द्र शेखर शुक्ला, पशु चिकित्साधिकारी डा0 के0के0 सारस्वत, पशु चिकित्साधिकारी डा0 आशीष शर्मा, विकास खण्ड हसायन में जिला पंचायतराज अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी डा0 नीरज अवस्थी हाथरस, विकास खण्ड सादाबाद में जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बी0 गोयल, पशु चिकित्साधिकारी डा0 जर्नादन सिंह, विकास खण्ड सहपऊ में विकास खण्ड स्तर पर प्रभागीय वनाधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवेन्द्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा0 पुनीत वाष्र्णेय हाथरस को नामित किया गया है।
   उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा है कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुए विकास खण्डों की प्रस्तावित गोशाला निर्माण एवं उसके संचालन हेतु गो-संरक्षण समिति का गठन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने