30 दिसम्बर को भी पेंशन, राशन कार्ड सम्बन्धी कार्यक्रम कियें जायेगे आयोजित

हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी एस0 पी0 सिंह ने बताया है कि दिनांक 25 दिसम्बर, 2018 को सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगरीय निकाय में पेंशन वितरण, राशन कार्ड वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के कैम्प आयोजित किये गये थे। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य कि निर्देशानुसार अगामी 30 दिसम्बर 2018 को भी पेंशन वितरण, राशन कार्ड वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित कियें जायेगें।   
   उन्होने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने तथा कुशल पर्यवेक्षण में प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से जनपद स्तर के अधिकारिओ को नामित किया है। जिसके तहत विकास खण्ड हाथरस के पर्यवेक्षण के लिये जिला वनाधिकारी मुकेश शर्मा, जिला विकास अधिकारी मंजू श्रीवास्तव तथा खण्ड विकास अधिकारी हाथरस, विकास खण्ड मुरसान के पर्यवेक्षण के लिये जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान, विकास खण्ड सासनी के पर्यवेक्षण के लिये जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0अधि0 जसपाल सिंह, उप निदेशक कृषि एच0एन0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सासनी धनीराम शर्मा, विकास खण्ड सि0 राऊ के पर्यवेक्षण के लिय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 तथा खण्ड विकास अधिकारी सि0राऊ, विकास खण्ड हसायन के पर्यवेक्षण के लिये परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 चन्द्र शेखर शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी हसायन, विकास खण्ड सादाबाद के पर्यवेक्षण के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी अशोक गुप्ता तथा खण्ड विकास अधिकारी सादाबाद प्रतिमा निमेष, विकास खण्ड सहपऊ के पर्यवेक्षण के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी धमेन्द्र कुलश्रेष्ठ, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम तथा खण्ड विकास अधिकारी, सहपऊ को नामित किया है।
   नगरीय निकाय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद हाथरस के पर्यवेक्षण लिये उपजिलाधिकारी हाथरस अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद स्वदेश आर्य हाथरस, नगर पंचायत मुरसान के पर्यवेक्षण लिये तहसीलदार हाथरस, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मुरसान स्वदेश आर्य, नगर पंचायत मैडू के पर्यवेक्षण लिये नायब तहसीलदार हाथरस, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मैडू, नगर पालिका परिषद सि0 राऊ के पर्यवेक्षण लिये उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ अंजुम बी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिकन्दराराऊ, नगर पंचायत हसायन के पर्यवेक्षण लिये तहसीलदार सिकन्दराराऊ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन बृजेश कुमार, नगर पंचायत पुरदिलनगर के पर्यवेक्षण के लिये राजस्व निरीक्षक सिकन्दराराऊ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरदिलनगर लल्लन राम यादव, नगर पंचायत सादाबाद के पर्यवेक्षण लिये उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद, नगर पंचायत सहपऊ के पर्यवेक्षण लिये तहसीलदार सादाबाद, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहपऊ, नगर पंचायत सासनी के पर्यवेक्षण के लिये उपजिलाधिकारी सासनी नितीश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सासनी को नामित किया गया है।
    उन्होने कहा है कि सभी अधिकारीगण निर्धारित स्थलों पर कैम्प आयोजित कराकर पेंशन वितरण, राशन कार्ड वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के वितरण हेतु अपने कुशल पर्यवेक्षण में प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने