दो गुटो में बटा हाथरस के दाउजी मेले का पत्रकार सम्मेलन बना खास

       - जिले भर के पत्रकारों की जुबान पर सम्मेलन की चर्चाओं ने पकडा जोर -       
     - दोनों ही गुट अपने-अपने सम्मेलन को बेहतर और ऐतहासिक होने के कर रहे हैं दावे -    

हाथरस। दाउजी मेले में हर वर्ष होने वाला पत्रकार सम्मेलन इस बार कुछ खास है । जिले भर के पत्रकारों की जुबान पर इसी की चर्चाये होती दिख रहीं है। इस बार पत्रकार सम्मेलन 2 बार होने जा रहा है और पत्रकारों के दो अलग अलग गुट अपने अपने सम्मेलन को बेहतर बनाने के लिए जी जान से जुटे हुये हैं। पत्रकारों का एक गुट पिछले दो वर्षो से लगातार मेले में पत्रकार सम्मेलन का संयोजन कराने वाले न्यूज 18 इंडिया के जिला प्रभारी सुमित शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा है तो वहीं दूसरा गुट दैनिक आज के जिला प्रभारी राजकुमार वाष्र्णेय के कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहा है। दोनों ही गुट के पत्रकार अपने अपने सम्मेलन को बेहतर और ऐतहासिक होने के दावे कर रहे हैं। वहीं जिले भर के पत्रकार सोचने पर विवश हो रहे हैं कि आखिर किसके संयोजन में होने वाले पत्रकार सम्मेलन में भाग लेंऔर आपस में एक दूसरे से चर्चा कर रहे हैं कि किस सम्मेलन में जायें और किस में नहीं। आपको बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से सर्वप्रथम मेले में होने वाले मंडलीय प्रिंट एवं इलैक्टोनिक मीडिया पत्रकार सम्मेलन का संयोजक न्यूज 18 इंडिया के जिला प्रभारी सुमित शर्मा को बनाया गया। जिस पर पत्रकारों का एक गुट जिलाधिकारी से मिला और नाराजगी दर्ज करायी। मामले की गम्भीरता को भांपते हुये जिलाधिकारी ने प्रिंट मीडिया पत्रकार सम्मेलन का संयोजक दैनिक आज के जिला प्रभारी राजकुमार वाष्र्णेय को बना दिया। जिसके बाद से ही दोनों गुट पत्रकारों से सम्पर्क करने में जी जान से जुटे हुये हैं और अपने अपने सम्मेलन के बेहतर और ऐतिहासिक होने के दावे कर रहे हैं। सुमित शर्मा के संयोजन में 23 सित्तम्बर को पत्रकार सम्मेलन होने जा रहा है तो वहीं राजकुमार वाष्र्णेय के संयोजन में 30 सितम्बर को पत्रकार सम्मेलन होगा। इस बार पत्रकार सम्मेलन कुछ अलग तो जरूर होगा क्योकि पूर्व में हुये पत्रकार सम्मेलनों में संयोजको द्वारा अपने खास लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है तथा अपने अपने लोगों को सम्मानित कर आम पत्रकार की भावनाओं को भी जमकर ठेस पंहुचायी गयीं है। पर इस बार लगता है कि आम पत्रकार को पत्रकार सम्मेलन में अपने सम्मान में स्मृति चिन्ह पाने के लिए अपने नाम की पर्ची खुद लिखकर नहीं भेजनी पडेगी।
       - जयहिन्द मीडिया नेटवर्क के लिए संदीप पुण्ढीर की रिपोर्ट

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने