हाथरस- सुबह से लोग काम काज छोड़ आये बैंको के द्वार, तीसरे दिन शहर की एटीएम मशीन हुई चालू, लोगों ने निकाले रूपये, सादाबाद में स्टेट बैंक देर से खुलने पर हुआ हंगामा, लोगों ने की नारेबाजी, आज भी खुलेगें बैंक, बैंको में आया दो हजार रूपये का नोट

हाथरस। नोट बदलने को लेकर रोजाना मारामारी सी मची हुयी है। सादावाद मेंस्टेट बैंक देर से खुलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की। पेट्रोंल पम्पों पर भी मारामारी रही एक ओर जहां
केन्द्र सरकार द्वारा 11 नवम्बर से 24 नवम्बर तक बढाई गई तारीख से लोगों ने राहत की सांस ली है। अब लोग 500 व हजार का नोट चलाने के लिये पेट्रोल पंम्पों का सहारा ले रहे हैंऔर पेट्रोल पम्प कर्मी भी मौके का फयदा उठाते हुये अब उन्होने भी 100 रूपये की जगह पूरा 500 रूपये का पेट्रोल डाल रहे है। जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे है। बैंक जाये तो वहां लम्बी-लम्बी लाइन लग रही है। शहर की सभी पेट्रोल पम्पों पर मनमानी तरीके से पेट्रोल व डीजल
दिया जा रहा है। जिससे लोग मजबूरन डलवा रहे है।

वहीं लोग पांच सौ व एक हजार रूपये
के नोटों से बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बिन अभियान के ही आफिसो व कार्यालय पर लोग अपने-अपने बिलो का भुगतान करने आ रहे है। जिससे बिजली विभाग के पुराने भुगतान का खूब फयदा हो रहा है। जहां बिजली विभाग के अधिकारियों को कैम्प लगाकर एक अभियान चलाते थे कि अपना लोग बिल जमा कराये लकिन आज लोग स्वयं बिजली दफ्तरों पर अपना बिल स्वयं जमा कराने आ रहे है। उससे बिजली विभाग
के अधिकारियों इस फैसले से बैहद खुशी है। क्योकि बिजली के बिलो का भुगतान कराने के लिये बिजली अधिकारियों का तरह-तरह के अभियान चलाने पड़ते थे मगर अब लोग स्वयं जमा कराने आ रहे है। वह पैसा सरकारी खाते में जमा करा दिया जायेगा।

इधर अलीगढ रोड़ स्थित रूहेरी निवासी एक महिला शनिवार को अपना अल्ट्रासाउड कराने के लिये एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां आयी थी जहां उसने पांच का नो
ट निकालकर दिया तो चिकित्यक के कर्मचारी ने पांच सौ रूपये का नोट लेने से मना कर दिया और वह महिला वहां से जाने को मजबूर हो गई। क्योकि महिला के पास केवल पांच सौ रूपये का ही नोट था। ऐसे में लोग बैंक जाये तो वहां सुबह से शाम तक भीड़ में लगो और फिर भी बैंको में किसी में दो हजार तो किसी में चार हजार रूपये बदले जा रहे है। जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे है।

1 टिप्पणियाँ

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

  1. आज जलेसररोड(मानिकपुर) में स्थिति पंजाब नेशनल बैंक मे भी नोट बदलवाने के लिए धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने हल्का वल प्रयोग कर व्यबस्था को संभाला पोस्ट ऑफिस में नई करेंसी न होने के कारण व साप्ताहिक sunday मार्किट की वजह से भारी भीड़ जमा हुई! बैंक कर्मियों ने भी मेहनत और जोश के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया कल गुरुनानक जयन्ती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहने से लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता हे!
    हालांकि लोगो को दिक्कत होने के बावजूद लोगो मे केंद्र सरकार के फैसले को सकारात्मक तरीके से ले रहे हैं एवं उत्साहित भी हैं धन्यबाद !

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने