हाथरस- पंजाबी दरबार संयोजक ने कार्यक्रम का दिया इस्तीफा

हाथरस। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 105 वां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में पिछले कई वर्षों से आयोजित होता आ रहा है संगीत कार्यक्रम पंजाबी दरबार इस बार खटाई में पडता नजर आ रहा है क्योंकि मेला प्रशासन द्वारा नियुक्त संयोजक दीपक शर्मा ने संयोजक पद से त्याग पत्र दे दिया है।
मेला रिसीवर/जिलाधिकारी को भेजे त्याग पत्र में पंजाबी दरबार संयोजक दीपक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कार्यक्र आयोजन हेतु परम्परागत रूप से आवंटित धनराशि संयोजक नियुक्त होने के 2-4 दिन बाद ही उक्त धनराशि का चैक कार्यक्रम संयोजक को उपलब्ध कराया जाता है जिससे कार्यक्रम में लाये जाने वाले कलाकारों को व अन्य कार्यो हेतु अग्रिम भुगतान किया जा सके लेकिन उन्हें कल तक धनराशि का चैक नहीं मिला जिससे कार्यक्रम की तैयारी भी नहीं हो सकी है और वह कार्यक्रम कराने में असमर्थ हैं।
उक्त सम्बंध में मेला रिसीवर/जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी किसी को संयोजक पद पर मनोनीत नहीं किया गया है। कोशिश हो रही है और संयोजक किसी व किसी को नियुक्त किया जायेगा और कार्यक्रम कराया जायेगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने