हाथरस/सिकन्दराराव- गांव नाई नगला ताहर में दबंगो द्वारा तालाब की पुलिया बंद कर देने से गांव के दर्जनों किसानों की हजारो बीघा फसल पानी भर जाने से हुयी बर्वाद

यूपी के हाथरस जिले के सिकन्दराराव क्षेत्र के गांव नाई नगला ताहर में गांव के दबंगो द्वारा तालाब की पुलिया बंद कर देने से गांव के दर्जनों किसानों की हजारो बीघा फसल पानी भर जाने से बर्वाद हो गयी। जिसकी शिकायत पीडित किसानों ने उपजिलाधिकारी से की है।
आपको बता दें कि सिकन्दराराव क्षेत्र के गांव नाई नगला ताहर में गांव के दोनो ओर तालाब है जिसके बीच में पानी को निकालने के लिए एक पुलिया बनी हुयी है जिसे गांव के कुछ दंबग लोगोंके द्वारा बन्द कर दिया गया जिससेदर्जन भर से अधिक ग्रामीणों के मक्का, बाजरा एवं धान के खेतों में पानी भर गया और उससे उनकी हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गयी। इसकी शिकायत पीडित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सिकन्दराराव से की है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने