हाथरस- मेला श्री दाऊजी महाराज के सफल संचालन के लिये कमेटी गठित, डीएम ने एडीएम को प्रशासनिक अध्यक्ष नियुक्त किये, मेला कमेटी की देखरेख मे होगे कार्यक्रम, लगेगे विभागीय स्टाल, जागरूकता प्रदर्शनी का होगा आयोजन

हाथरस। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार, 105 वाॅ लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज 2016 के दौरान परम्परागत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन, खेल तमाशों को चयनित कर एवं निर्धारित मापदण्ड के अनुसार स्थापना एवं संचालन सहित सम्पूर्ण मेला परिसर की समस्त व्यवस्थाओं के दृष्टिगत दस कमेटियाॅ गठित की गयी हैं।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार गठित प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी हाथरस, अपर पुलिस अधीक्षक-सदस्य एवं उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस/मेला मजिस्ट्रेट-सदस्य/सचिव होंगे। यह कमेटी मेला संबंधी समस्त प्रशासनिक निर्णय लिये जाने का कार्य देखेगी। प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी हाथरस, मुख्य विकास अधिकारी-सदस्य एवं उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस/मेला मजिस्ट्रेट-सदस्य/सचिव होंगे। यह कमेटी मेला संबंधी समस्त प्रबंधकीय एवं रखरखाव संबंधी समस्त कार्य देखेगी।वित्तीय कमेटी के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी हाथरस, उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस/मेला मजिस्ट्रेट-सदस्य एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी हाथरस-सचिव होंगे। यह कमेटी मेला संबंधी समस्त वित्तीय प्रबंधन, ठेका नीलामी सम्पन्न कराये जाने एवं वित्तीय परामर्श संबंधी समस्त कार्य देखेगी। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी हाथरस, मुख्य विकास अधिकारी-सदस्य एवं उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस/मेला मजिस्ट्रेट-सदस्य/सचिव होंगे।यह कमेटी मेला में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन तथा आयोजकों के निर्धारण संबंधी समस्त कार्य देखेगी। तकनीकी कमेटी के अध्यक्ष अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत शहरी क्षेत्र-सदस्य, अधिशासी अभियन्ता जल निगम-सदस्य एवं अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र-सदस्य/सचिव होंगे। यह कमेटी मेला में मैकेनिकल, विद्युत, जलापूर्ति, डैªनेज आदि संबंधी समस्त तकनीकी कार्यो का संचालन व परामर्श दिये जाने का कार्य देखेगी। स्थल आबंटन कमेटी के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी हाथरस, परियोजना निदेशक डीआरडीए-सदस्य एवं उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस/मेला मजिस्ट्रेट- सदस्य/सचिव होंगे। यह कमेटी मेला परिसर में समस्त कार्यक्रमों के आयोजन, खेल तमाशों के स्थल चयनित करने व आबंटन करने संबंधी समस्त कार्य देखेगी।समन्वय कमेटी के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी हाथरस, अपर पुलिस अधीक्षक-सदस्य एवं मुख्य विकास अधिकारी-सदस्य/सचिव होंगे। यह कमेटी विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजन के समन्वय संबंधी कार्य देखेगी। सफाई एवं पेयजल कमेटी के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी हाथरस, अधिशासी अभियंता जल निगम-सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी-सदस्य एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस-सदस्य/सचिव होंगे। यह कमेटी मेला के दौरान समस्त सफाई कार्य एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति किये जाने संबंधी कार्य देखेगी। प्रकाश व्यवस्था कमेटी के अध्यक्ष उप जिला मजिस्टेªट हाथरस, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस-सदस्य एवं अधिशासी अभियंता विद्युत शहरी क्षेत्र-सदस्य/सचिव होंगे। यह कमेटी सम्पूर्ण मेला परिसर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति संबंधी कार्य देखेगी। सुरक्षा कमेटी के अध्यक्ष अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, उप जिला मजिस्टेªट हाथरस-सदस्य, जिला अग्निशमन अधिकारी-सदस्य एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस शहर हाथरस-सदस्य/सचिव होंगे। यह कमेटी सम्पूर्ण मेला परिसर की शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संबंधी कार्य देखेगी।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार, उपरोक्त व्यवस्था के अतिरिक्त सहयोगी अधिकारियों की एक टीम भी गठित की गई है जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला विकास अधिकारी रहेंगे। सहयोगी टीम के अधिकारियों की मेला अवधि के दौरान आवश्यकतानुसार ड्यूटी मेला कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु पृथक से लगाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने मेला के सम्पूर्ण कार्य एवं व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण, संचालन एवं समन्वय हेतु अपर जिला मजिस्टेªट हाथरस को नोडल अधिकारी नामित किया है। जो सभी कमेटियों में नामित अधिकारियों से निरंतर संपर्क, समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण कार्य समय से पूर्ण कराये जाने के लिये उत्तरदायी होंगे।


------------------------------मेला श्री दाऊजी महाराज मे लगेगे विभागीय स्टाल, जागरूकता प्रदर्शनी का होगा आयोजन-------------------------------
हाथरस। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने 105 वाॅ लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज 2016 में जन जागरूकता प्रदर्शनी के आयोजन हेतु जिले के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी (आईडब्लूएमपी), जिला उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य एमजी पालीटैक्निक,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वें 05 सितम्बर 2016 से प्रारंभ होने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज के दौरान आयोजित जन जागरूकता प्रदर्शनी में अपने विभागीय कार्यो से संबंधित स्टाल लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मेला में आयोजित जन जागरूकता प्रदर्शनी में विभागीय कार्यो से संबंधित स्टाल लगाने की व्यवस्था कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। जन जागरूकता प्रदर्शनी में विभागीय स्टाल लगाने के लिये स्थल की व्यवस्था स्थल आबंटन कमेटी द्वारा की जायेगी। विभागीय अधिकारी जन जागरूकता प्रदर्शनी में अपने विभागीय स्टाल लगाने के लिये स्थल आबंटन कमेटी के अधिकारियों से तत्काल संपर्क व समन्वय स्थापित करेंगे।


---------------------------------------------------------स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगेगा---------------------------------------------------------------
हाथरस। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा है कि आगामी 05 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज में आने वाले जन सामान्य को आपातकालीन स्थिति में समय से आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अस्थाई रूप से एक चिकित्सा शिविर स्थापित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने मेला प्रारंभ होने से समाप्ति की अवधि तक मेला परिसर में अस्थाई रूप से एक चिकित्सा शिविर की स्थापना करने, शिविर में 24 घण्टे चिकित्सकों तथा पैरा मैडीकल स्टाफ की तैनाती, सभी जीवनरक्षक एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और चिकित्सा शिविर की स्थापना हेतु उपयुक्त स्थल की व्यवस्था हेतु स्थल आबंटन कमेटी के अधिकारियों से तत्काल संपर्क व समन्वय स्थापित करने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये हैं।



--------------------------------------------------------------------मेले मे उद्योग स्टाल लगेगे------------------------------------------------------------
हाथरस। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा है कि आगामी 05 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज 2016 में जिले के प्रमुख उद्योगों से संबंधित स्टाल लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने मेला परिसर में जिले के प्रमुख उद्योग यथा-हींग, गलीचा, रंग, ब्रास, इत्र, सुगन्धी, मूॅगा-मोती आदि के स्टाल लगवाते हुए संबंधित सामान का उचित मूल्य पर विक्रय कराने के लिये समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये हैं। स्थानीय उद्योगों से संबंधित स्टाल लगवाने हेतु मेला परिसर में स्थल की व्यवस्था हेतु स्थल आबंटन कमेटी द्वारा की जायेगी। डीएम ने स्थल आबंटन कमेटी के अधिकारियों से तत्काल संपर्क एवं समन्वय स्थापित करने हेतु उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये हैं।





Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने