हाथरस/सिकन्द्राराऊ- भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन, मेंहदी प्रतियोगिता में अंशू रहीं अब्बल

हाथरस/सिकन्द्राराऊ। स्थानींय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में हरियाली तीज के मौके पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, त्रतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है। प्रतियोगिताओं से बच्चों में अच्छे से अच्छा करने का जज्बा पैदा होता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु0 अंशु, द्वितीय स्थान पर रस्मि तथा त्रतीय स्थान पर कु0 सपना ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से ज्योतिस्ना पुण्ढ़ीर, तुलसी, मौनिका, रीना, स्वाती, सिंवागी, शिवानी, कु0 शिल्पी, प्रियंका, शिवामी, सुमन, त्रिशला, ममता, कमलेश व प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव आदि लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने