हाथरस/ हसायन- हसायन थाना क्षेत्र के गांव छीती पुर के निकट श्री हनुमान मंदिर के सामने श्यामपुर मॉड पर पुलिस ने चोरी के सामान एवं तंमचा सहित युवक दवोचा, नॉएडा से सामान चुराने के बाद क्षेत्र में आकर सस्ते दामो में बेच देता था युवक

हाथरस/ हसायन- हसायन थाना क्षेत्र के गांव छीती पुर के निकट श्री हनुमान मंदिर के सामने श्यामपुर मॉड पर कोतवाली पुलिस हसायन एस पी हाथरस व अपर पुलिस अधीक्षक  हाथरस के निर्देशन में अपराध व अपराधियो की चेकिंग हेतु चलए गए अभियान के तहत सोमवार की दोपहर को वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक सन्दिग्ध व्यक्ति नगला रति की और से कुछ सामान को कंधे पर लाद कर हसायन कस्बे की तरफ आ रहा था। तभी उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर नगला रति की तरफ ही वापस तेज कदमो से चलने लगा इसी दौरान वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम के द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को नगला रति की तरफ अचानक वापिस देखकर पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया जब वह पुलिस के कहने के बाद नही रुका तो एस ओ गंगा प्रसाद यादव के  कहने पर पुलिस टीम में मौजूद उपनिरीक्षक संजय पाल  सिंह राघव ,कांस्टेबल सुरेश चंद, अरविन्द यादव, अखिलेश यादव, सतेंद्र यादव के द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ ने के लिए पीछे नगला रति की तरफ भागे । इस दौरान पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया ।पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से एक एल ई डी, एक सी पी यू, बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस टीम ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को कोतवाली लाकर पूछ ताछ की तो आरोपी के द्वारा अपना नाम सुरजीत पुत्र चंद्रपाल निवासी खिटौली थाना हसायन जनपद हाथरस बताया ।पुलिस के द्वारा सुरजीत की निशान  देही पर 2 एल ई डी , एक एल सी डी, एक कलर टी वी, 1 सी पी यू, व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद करते हुये। पुलिस के द्वारा अभियुक्त सुरजीत के खिलाफ धारा 379 व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। वही एस ओ हसायन गंगा प्रसाद यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सुरजीत ग्रेटर नॉएडा में वाल पेंटिंग का कार्य करता है। और सुरजीत वही से सामान को चुरा लेने के बाद क्षेत्र में आकर सस्ते दामो में बेच देता था। अपर पुलिस अधीक्षक राम मूरत यादव के द्वारा बताया गया। पुलिस के द्वारा पकड़े गए सामान की जाँच कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

1 टिप्पणियाँ

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने