बच्चों के खेल के विवाद में चली गोली, पथराव, एक की मौत, 3 गम्भीर, फोर्स तैनात


सिकन्दराराव। हसायन। बच्चों का विवाद कब बड़ों में तब्दील हो जाए पता नहींं चलता यूपी के हाथरस जिले के थाना हसायन के गांव सिड़रमर्इ में गुरूवार को कुछ ऐसा ही हुआ और बच्चों के विवाद में बडे भी भिड गये और पथराव और फायरिंग में एक किशोरी की जहां मौके पर ही मौत हो गयी तो वही दो वृद्धाओं सहित तीन लोग बुरी तरह गोली लगने से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसपी एवं एडीषनल एसपी एवं सीओ सहित थाना हसायन की पुलिस पहुंच गर्इ। जहां कुछ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है तो वहीं कुछ फरार हैं।
                आपको बता दें कि हसायन क्षेत्र की जरैरा चौकी अन्तर्गत गांव सिडरमर्इ में गुरूवार दोपहर को कुछ बच्चे गांव में गिट्टू आदि खेल रहे थे। जिसमें आपस में बेइमानी को लेकर विवाद हुआ और बच्चों में बाल खींचा-खींची भी हो गर्इ। घटना को लेकर एक ओर से हरपाल पुत्र कुंवरपाल दूसरी ओर से षिवरतन पुत्र प्रेमपाल में नोक-झोंक हो गर्इ। थोड़ी देर में मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर पथराव होने लगा। बताते हैं कि यह देखते ही षिवरतन का भार्इ वीनेष तमंचा निकाल लाया और उसने तावडतोड गोलियां चलाना शुरू कर दिया। तभी एक गोली पास में बैठी वृद्धा चंद्रवती पत्नी भूरी सिंह में लगी और वह लहूलुहान हो गर्इ। जबकि कुछ छर्रे लौंगश्री पत्नी वंषीधर और रोहतास पुत्र दुर्गपाल के भी लगे। हादसा देखकर चंद्रवती की नातिनी कीर्ति दौड़ी और हल्ला मचा दिया कि दादी को मार दिया।
यह देखकर वीनेष और गुस्से में गया और उसने कीर्ति पर गोली दाग दी, जो उसके पेट में लगी। कीर्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गर्इ। जबकि घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गर्इ। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहले एडीषनल एसपी श्रीकृश्ण श्रीवास्तव और बाद में एसपी जितेन्द्र कुमार शाही एवं सिकन्दराराव सीओ सत्यम भी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हाथरस भेजा गया है। जब किाव को पोस्टमर्टम के लिए भेजा जा रहा था। गांव में तनाव था और फोर्स तैनात थी। घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शाही ने बताया कि बच्चों के विवाद में मामला बढ़ गया और घटना को अंजाम दिया गया है। गोली चलाने वाले दो युवको को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। कुछ आरोपी अभी फरार है। उनको जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना में एक बच्ची की मौत हुर्इ है और कुछ लोग जख्मी हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है। वहीं घटना की जांच की जा रही है जांच में जो आरोपी पाये जायेगें उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

- anup kumar sharma 

1 टिप्पणियाँ

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

  1. एक अवसर ....प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के DIGITAL INDIA से प्रेरित ..... नए उध्यमीयौ और तकनीक विशेषज्ञ लोगों के लिए जो एक नयी बिज़नेस इंडस्ट्री में लाभ कमाना चाहते हैं। आज ही हमारे साथ जुड़े।
    अब फ्रैंचाइज़ी और डीलरशिप सभी शहरों के लिए खुली है।

    Product specifications :-

    1. अगर कोई आपकी गाडी चुराने की कोशिश करता है तो ये आपको sms और call के द्वारा अलर्ट देती है।

    2. आप डिवाइस को 2 मोबाइल फोन (any model) से SMS के द्वारा चला सकते हैं।

    3. किसी भी प्रकार की emergency में आप गाडी को मोबाइल से बंद कर सकते हैं।

    4. see the video on facebook page or youtube

    5. यह सभी तरह की 2 wheelers and four wheelers में आसानी से लग सकती है।

    6. आप अपनी गाडी को GPS के द्वारा खोज सकते हैं।

    7. आप अपनी गाडी को पूरे भारतवर्ष में कहीं से भी lock/unlock कर सकते हैं।

    feel free to contact
    ph - +919756484883
    whatsapp & hike no.- +918171947777


    For any other details you can contact us at working hours.



    Singh Safety Devices

    www.singhsafetydevices.in
    www.facebook.com/singhsafetydevices

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने