अतिक्रमण के कारण बाजार में निकलना हुआ मुश्किल

सासनी (सुनील शर्मा/यतेन्द्र सेंगर)। कस्बा सासनी के बाजार में दिन प्रतिदिन बढते अतिक्रमण के कारण बाजार में लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। यहां वाहनों की आवाजाही से कई बार आपस में झगडे भी हो चुके हैं मगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
आपको बता दें कि बस स्टेण्ड से लेकर गाध्ंाी चैक तक बाजार में दुकानदारों ने अपने फडों को काफी बढा लिया है। जिससे बाजार का रास्ता बंद होने के कगार पर है। बाजार में आने वाले लोगों को अपने वाहनों से और पैदल चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कई बार अधिकारियों से इस बावत शिकायत भी कर दी गयी हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। बढते अतिक्रमण की शिकायत को अब शहरी लोगों ने उच्चाधिकारियों तक पहंुचाने का मन बनाया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1