हाथरस। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट पर घनी आवादी में आवारा सांडों ने खूब हड़कम्प मचाया। सांडों की लड़ाई से स्थानीय लोंगों में अफरातफरी मच गई। सांडों की लड़ाई में कई राहगीर बाल बाल बच गए। आवारा पशुओं के कारण लोगों में दहशत बनी रही। सांडों की लड़ाई को छुड़वाने के लिए लोंगों ने हल्ला मचाकर काफी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने और दोनों सांडों में जबरदस्त लड़ाई होती रही। तभी एक तीसरे सांड ने दस्तक देकर दूसरे सांड में जोरदार टक्कर मारी और आपस में लड़ रहे दोनों सांडों को एक दूसरे से अलग किया। तब जाकर दोनों सांडों की लड़ाई शांत हुई और आवागमन सुचारू हो सका।
घनी आवादी में आवारा सांडों की लड़ाई से मची अफरातफरी
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।