रंगे हाथों चोरी करते दबोचा चोर, जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले

सासनी (सुनील शर्मा/यतेन्द्र सेंगर)। शहर के लोगों ने एक चोर को रंगे हाथों चोरी करते दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
बुधवार की देर रात संदीप पुत्र बनवारीलाल निवासी मोहल्ला छिपैटी रात को कस्बा मे चोरी कर रहा था। तभी लोगों ने उसे पकड लिया। संदीप का साथी भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने संदीप से एक छुरा तथा आलानकब बरामद कर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।
दूसरी ओर पुलिस ने पंकज पुत्र नत्थी  सोनू पुत्र हीरालाल को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में न्यायालय मे पेश किया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1