बांण अब्दुलहईपुर में 85 छात्र छात्राओं को बितरित किए जूता मोजा

हसायन (हाथरस लाइव डोट कोम ब्यूरो)। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशानुसार बिकास खंड क्षेत्र के गांव बांण अब्दुलहईपुर के प्राथमिक बिद्यालय में षुक्रवार को 85 छात्र छात्राओं को जूता मोजा का बितरण किया गया।क्षेत्र के गांव इन्द्रनगर सिकतरा प्राथमिक बिद्यालय में हैडमास्टर हरिओम षरण व ग्राम प्रधान विष्वनाथ अग्निहोत्री द्वारा संयुक्त रूप से 61 छात्र छात्राओ को जूता मोजा का बितरण किया गया।इस मौके पर हैडमास्टर हरिओम षरण ने कहा कि ठंड से बचाने के लिए शिक्षा बिभाग द्वारा भेजे गए जूता मोजा प्रतिदिन बिद्यालय पहनकर आने होगे।इस मौके पर प्रधानाध्यापक हरिओम कुमार ने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को पहली बार जूता मोजा का बितरण कर जो राहत छात्र छात्राओं को प्रदान की गई है।उससे छात्र छात्रा सर्दी से भी बचें रहेेगे।इस मौके पर प्रधान बिश्वनाथ अग्निहोत्री,हैडमास्टर हरिओम शरण,बिजय कुमार सहायक अध्यापक,देबेन्द्र कुमार,गीता कुमारी,बीना शर्मा,सुशीला देबी,शीला कुमारी,अशोक कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1