हाथरस- बृजक्षेत्र के विख्यात मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित सभी कार्यक्रमों का जनसहयोग से सफलतापूर्वक किया जाये आयोजन- डीएम

हाथरस । जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बृजक्षेत्र के विख्यात मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित कार्यक्रमों के संयोजकों से कहा है कि जनसहयोग से सभी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाये जिससे मेला के भव्य आयोजन में चार चांद लगे। डीएम ने कहा कि अधिकारियों की टीम द्वारा मेला में आयोजित कार्यक्रमों की निगरानी कराई जायेगी तथा प्रत्तेक दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का जायजा लिया जायेगा।
कलक्ट्रेट सभागार में मेला रिसीवर एवं जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों के सिलसिले में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला में आयोजित कार्यक्रमों के संयोजकों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा व व्यवस्थाओं के सिलसिले में विचारविमर्श किया। उन्होंने संयोजकों से कहा कि तय समस सीमा तक अपने-अपने कार्यक्रमों को फाईनल कर दें तथा कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोगे के बारे में समय से प्रशासन को अवगत करा दे।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी कार्यक्रम स्तरीय हों और मर्यादा का उल्लंघन न हो-इस बात पर खास ध्यान दिया जाये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्यक्रम संयोजक इस बात का विशेष ख्याल रखें कि किसी भी कार्यक्रम मेें संाप्रदायिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता, जाति-धर्म और राजनैतिक विचारधारा को कतई ठेस न पहुॅचे-सुनिश्चित किया जाये। यदि इस प्रकार की कोई भी जानकारी प्रात्त होती है तो कार्यक्रम संयोजक को प्रदान की जाने वाली धनराशि में कटौती की जा सकती है तथा आवश्यकता पडने पर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्रस्तुत सुझावों का स्वागत किया और कहा कि इस ऐतिहासिक मेला को जनसहभागिता से आयोजित कराया जायेगा और जन आकांक्षाओं के अनुरूप बृजक्षेत्र के इस लक्खी मेला को भव्यता से आयोजित कराने के लिए कोई कसर नहीं छोडी जायेगी।
     बैठक में एडीएम, रेखा एस चैहान, एसडीएम सदर, सीओ नगर, परियोजना अधिकारी तथा सभी कार्यक्रम संयोजक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1