हाथरस- जिले में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस- अपर जिलाधिकारी

हाथरस। अपर जिलाधिकारी रेखा एस चैहान ने 15 अगस्त को राष्ट्रपर्व के रूप में मनाने के उद्देश्य से विचार विमर्श हेतु कलेक्ट्रट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक की । जिसके दौरान उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।  राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों, स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान और देशभक्तिपरक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण तथा राष्ट्रगान होगा। कलक्ट्रेट में, विभिन्न धर्मगुरूओं की ओर से विचार गोष्ठी तथा प्रातः कलक्ट्रेट में वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः11 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम से पांच किलोमीटर क्रास कंट्री दौड प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। प्रातः11 बजे शहर के प्रमुख  चैराहों पर  सजावट करके झंडारोहण और लाउडस्पीकर के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के गीतों का प्रसारण कराया जायेगा। दिनांक 14-15 अगस्त की रात्रि में सभी सरकारी भवनों को आकर्षक रोशनी से सुसज्जित किया जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि सुरक्षा के चैक चैबन्द व्यवस्था कर ली जाये। कार्यक्रमों के अवसर पर पुलिस व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाये। नगरपालिका के अधिकारी सभी जगह साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। तथा चैराहों पर महापुरूषों के मूर्तियों पर माल्यार्पण करें। इस अवसर पर जिले के समस्त अधिकारियों को कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्व कारवाई की जायेगी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1