हाथरस- जिलाधिकारी से मुरसान गेट स्थित मस्जिद के पास नगर पालिका के प्लाट पर हुये अवैध कब्जा हटवाने की मांग

हाथरस। मुरसान गेट स्थित मस्जिद के पास नगर पालिका के प्लाट पर हुये अवैध कब्जे को हटवाने के लिये हिन्दू युवा वाहिनी ने फिर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है।ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त नजूल की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों आदि से कहा गया है और ज्ञापन भी दिया गया है। लेकिन अभी तक कब्जा नहीं हटवाया गया है। हिन्दू युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी से शीघ्र अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने व कब्जा हटवाये जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में अनूप वाष्र्णेय, मनोज शर्मा, बौबी यादव, अवधेश पाठक, लोकेश, वीरेन्द्र सिंह, सुनील, देवांशु वशिष्ठ, सोनू, निक्की बाल्मीकि, पंकज खंडेलवाल, अंकित, हीरालाल, बौबी यादव, राहुल पचैरी, श्याम, गगन, रोहित, प्रिंस, राहुल व केशव आदि शामिल थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1