हाथरस- योगी आदित्यनाथ पर की गई अशोभनीय व अभद्र टिप्पणी को लेकर हिन्दुवादियों ने की पीस पार्टी अध्यक्ष डा. अयूब पर देशद्रोह की कार्यवाही की मांग, तहसीलदार को दिया ज्ञापन

हाथरस। गौरक्ष पीठाधीश्वर एवं गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ पर पीस पार्टी अध्यक्ष डा. अयूब खान द्वारा की गई अशोभनीय व अभद्र टिप्पणी को लेकर आज हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर देशद्रोह की कार्यवाही किये जाने की मांग राज्यपाल से की है।
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज मण्डल सह प्रभारी अनूप वाष्र्णेय के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि पीस पार्टी अध्यक्ष डा. अयूब खान द्वारा गौरक्ष पीठाधीश्वर व गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ को आतंकवादी कहने की वह घोर निन्दा करते हैं और अयूब ने एक सांसद का अपमान ही नहीं बल्कि हमारे हिन्दू धर्म की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि हिन्दू धर्म संतों द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलता है और हमारे यहां भगवान के बाद गाय और संतों को ही पूजा जाता है और अयूब खान ने संत और सांसद को आतंकवादी कहकर देशद्रोह किया है।
हिन्दू युवा वाहिनी ने राज्यपाल से पीस पार्टी अध्यक्ष पर देशद्रोह की कार्यवाही किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अनूप वाष्र्णेय के साथ जिलाध्यक्ष बंटी चैधरी, जितेन्द्र वाष्र्णेय, यदवीर चैहान, मोहित कश्यप, संजीव वाष्र्णेय एड., मनोज जौहरी, मनोज शर्मा, प्रवीन खण्डेलवाल, वीरेन्द्र पहलवान, दीपक यादव आदि प्रमुख थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1