हाथरस- कोतवाली सासनी क्षेत्र में खड़ी मैटाडोर में बाइक घुसी, पेट्रोल पम्प कर्मचारी की हुई मौत

हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बरसै स्थित पेट्रोल पम्प कर्मचारी के बीती रात्रि को एक त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने जाते वक्त उसकी बाइक सडक पर खडी मैटाडोर में घुस गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नगला भंभू जाट निवासी करीब 26 वर्षीय बबलेश कुमार पुत्र महेश चन्द्र गांव बरसै स्थित एक पेट्रोल पम्प पर काम करता था और बीती रात्रि को वह गांव रूहेरी स्थित अपनी रिश्तेदारी में आयोजित त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने बाइक द्वारा आ रहा था और तभी रास्ते में अलीगढ रोड पर ही चैपाल सागर के पास सडक पर खराब खडी एक मैटाडोर में पीछे से उसकी बाइक घुस गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल व मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई और लोगों की भी भीड लग गई और उसे बागला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1