हाथरस- श्री दाऊजी महाराज मेले की तैयारियों में आयी तेजी, एसडीएम की मौजूदगी में सफाई कार्य शुरू

हाथरस। ब्रज क्षेत्र के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के मेले परिसर की साफ-सफाई गुरूवार को एसडीएम सदर की मौजूदगी में शुरू कर दी। आगमी 5 सितम्बर से शुभारंभ होने वाला मेले का भव्यता देते की प्रशासन पूरा जोर दे रहा है। एसडीएम सदर राकेश कुमार गुप्ता ने तहसीलदार कमलेश गायेल को साथ लेकर और लेखपाल मदनमोहन शर्मा आदि को लेकर मेले की तैयारी को लेकर सफाई कार्य शुरू करा दिया गया है। ब्रज क्षेत्र का 105 वां लक्खी मेला इस वर्ष 5 सितम्बर से प्रारम्भ होने जा रहा है। जहां दूर दराज लोग इस श्री दाऊजी महाराज के मेले को देखने के लिये आते है। विभिन्न पार्टियों के बने शिविरों की प्रशासन द्वारा सफाई कार्य शुरू करा दिया गया है। एसडीएम के निरीक्षण पर तहसीलदार कमलेश गोयल, मदनमोहन शर्मा, राजेश गुडडू आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1