हाथरस- एसपी ने बाईपासों पर किये पुलिसकर्मी तैनात

हाथरस। पुलिस कप्तान ने बुलंदशहर की घटनाओं देखते हुये जनपद भर में विशेष चैकिंग चलायी जा रही है। खास तौर पर बाईपास हाइवें पर गश्त चैकिंग करायी जा रही है। एसपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि जनपद के एनएच 93 व सिकन्द्रराराऊ एटा 91 पर पुलिस टीम तैनात कर दी है। जिससे कही कोई ऐसी भी घटना न हो सके। वही एसपी ने कहा है कि कोई भी महिला या पुरूष किसी भी परेशानी में 100 नम्बर डायल करे उसके इलावा पुलिस अधीक्षक से भी सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1