हाथरस- थाना हाथरस गेट पुलिस ने गश्त के दौरान सोखना भट्टा के पास से दो शातिर बदमाशों को दबोचा, तमंचा व नशीला पाउडर बरामद

हाथरस। पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा के निर्देश पर सीओ सिटी प्रीती सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के तहत बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट पुलिस ने 2 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है और इनसे तमंचा व नशीला पाउडर भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक थाना हाथरस गेट प्रभारी के.पी. सिंह बीती रात्रि को अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए सीर रोड स्थित गन्दे नाले के पास पहुंचे थे तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के उददेश्य से सोखना भट्टा के पास खडे हैं जिस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर व उनकी घेराबंदी कर 2 बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक पकडे गये लोगों ने पुलिस को अपने नाम रामू पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव गंगचैली थाना हाथरस जंक्शन व प्रेमशंकर उर्फ सूरज पुत्र निहाल सिंह निवासी गांव जलालपुर थाना हाथरस जंक्शन बताये हैं। पुलिस ने इनसे एक तमंचा व कारतूस, एक छुरी के अलावा 420 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया है। थाना हाथरस गेट पुलिस के मुताबिक उक्त शातिरों द्वारा थाना क्वार्सी अलीगढ, हा. जं. व कोतवाली सदर क्षेत्र में हत्या व लूट जैसे जघन्य अपराध पूर्व में कारित किये गये हैं।
उक्त पुलिस टीम में एसओ के.पी. सिंह, एसआई मनोज शर्मा, सिपाही सुधीर कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार शामिल थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1