हाथरस- मुबारिकपुर कपसिया और भिन्तर में विकास कार्यो की बहेगी गंगाः डीएम

हाथरस। प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल आई स्पर्ष स्मार्ट ग्राम योजना के तहत जिले की दो ग्राम पंचायतों मुबारिकपुर कपसिया और भिन्तर में विकास कार्यो की गंगा बहेगी। जिलाधिकारी ने आई स्पर्श स्मार्ट ग्राम योजना के तहत जिले की चयनित दोनों ग्राम पंचायतों को मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करने के लिये विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये हैंे। उन्होंने जोर देकर अधिकारियों से कहा कि जिले की दोनों ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनाने के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोडी जाये।
कलक्ट्रेट में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि आई स्पर्श स्मार्ट ग्राम योजना के अंर्तगत जिले में 4,995 आबादी वाली ग्राम पंचायत मुबारिकपुर कपसिया (ब्लाक सिकन्दराराऊ) और 1,989 आबादी वाली ग्राम पंचायत भिन्तर (ब्लाक हसायन) चयनित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि दोनो ग्राम पंचायतों को मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त किया जायेगा। डीएम ने बताया कि दोनों चयनित ग्राम पंचायतों को सडक, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास,लघु सिंचाई, उद्यान, सीसी रोड, नाली, पशुपालन, दुग्ध, कृषि, स्वच्छ शौचालय, विकलांग, वृद्धावस्था, विधवा, समाजवादी पेंशन पेंशन, सोलर लाईट, खादी-ग्रामोद्योग, सूचना-प्रौद्योगिकी एवं उद्योग प्रोत्साहन आदि मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शासन के दिशानिर्देशानुसार विभागीय योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करें जिससे विभागीय योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिये शासन से आवश्यक धनराशि की व्यवस्था हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने जावेद अख्तर जैदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विकास योजनाओं से संतृत्त करने के लिये ग्राम पंचायत मुबारिकपुर कपसिया के लिये कुल 18 करोड 98 लाख रूपये और ग्राम पंचायत भिन्तर के लिये 9 करोड 37 लाख रूपये के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जा रहे हैं।जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बैठक में आई स्पर्श स्मार्ट ग्राम योजना के संबंध में शासन के दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी।
      बैठक में परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी मंजू श्रीवास्तव, सीएमओ डा0रामवीर सिंह, डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, डीआईओएस जेके मलिक, उप निदेशक कृषि राम प्रताप, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रामानन्द गुप्ता, ईडीएम मनोज उपाध्याय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1