हाथरस- यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर जनविरोधी बैंकिंग सुधारों के नाश करने एवं निजीकरण, विलय तथा समेकन के विरोध करने हेतु बैंककर्मियों ने स्टेट बैंक आॅफ पटियाला पर किया प्रदर्शन

हाथरस। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर जनविरोधी बैंकिंग सुधारों के नाश करने एवं निजीकरण, विलय तथा समेकन के विरोध करने हेतु बैंककर्मियों ने स्टेट बैंक आॅफ पटियाला पर प्रदर्शन किया।
      प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए फोरम के जिला संयोजक बीएसजैन ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंकिंग क्षेत्र के सुधारों के नाम पर बैंकों के निजीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि उन्हें निजी काॅर्पोरेट के हाथों में सौंपा जा सके, जिससे वह जनता की बहुमूल्य बचत को और लूट सकें। केन्द्र सरकार का बैंको के एकीकरण का प्रयास उन्हें बड़ा बनाने और उन्हें वैष्वीकृत करने का है जबकि बैंकों का विस्तार और जनसामान्य तक उनकी पहुंच बढाना अधिक आवष्यक है। उन्होने कहा कि हमारे बैंक खराब ऋणों की खतरनाक वृद्धि के कारण लहूलुहान हैं, काॅर्पोरेट तथा बड़े व्यवसाइयों के जानबूझकर चूक करने के कारण ऐसा है। अपराधियों के विरूद्ध कठोर कदम उठाने और ऋणों की वसूली के स्थान पर, प्रयास किये जा रहे हैं कि उन्ही चूककर्ताओं को बैंक सौंप दिये जाय। बैंककर्मी इसीलिए पूरे देश में आन्दोलित है, क्योंकि जनविरोधी बैंकिंग सुधारों के विरूद्ध संघर्ष करना हमारा देशभक्ति पूर्ण कर्तव्य है। अतः 29 जुलाई की हड़ताल  एक गुंजायमान सफलता में परिवर्तित करें।
      आयबाक नेता अविनाश अरोरा ने सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विद्यटन के प्रयासों की कड़े शब्दों में निन्दा की। उन्होने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक राष्ट्र निर्माण संस्थान हैं, उन्हें ऐसा ही रहना चाहिये।
यूपीबीईयू के अध्यक्ष वी0के0षर्मा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी आम आदमी की बचत को सुरक्षित, संरक्षित एंव सवंर्घित करने में अपना योगदान देते हैं। हम बैंकों के निजीकरण होने नहीं देंगे।
अन्त में एस0बी0आई0एस0 के मंत्री सत्येन्द्र कुमार ने आज के सफल प्रदर्षन के लिये सभी बैंककर्मियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और आह्वान किया कि कल की हड़ताल को जोष-खरोष के साथ सफल बनायें।
आज के प्रदर्षन को सफल बनाने में राकेश वर्मा, पी.एस. रावत, नवल किषोर षर्मा, उमाषंकर जैन, जगवीर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, लोकेश गौतम, राकेश रवि, प्रवीन कुमार, लालाराम,  देवेन्द्र सिंह, इतवारी लाल, शोभित वर्मा, सुरेश चन्द्र, केएल वर्मा, ए.के.वर्मा आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1