नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कावड़ शिविर का किया औचक निरीक्षण

  • हतीसा भगवंतपुर शिविर में मिलीं उत्तम व्यवस्थाएं, शिवभक्तों की सेवा में जुटा प्रशासन
हाथरस। पवित्र श्रावण मास में गंगाजल लेकर हरिद्वार से लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा व सुविधा हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा हतीसा भगवंतपुर में लगाए गए शिविर का पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान शिविर में चिकित्सा, स्वच्छ पेयजल, फल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुचारु रूप से संचालित पाई गईं। अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने शिविर में कार्यरत कर्मियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी कांवड़िये को कोई असुविधा न हो।उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में आस्था का अनुपम वातावरण बना हुआ है। श्रद्धालु भारी संख्या में कांवड़ यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं, और उनकी सेवा में नगर पालिका परिषद पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची भक्ति है, और नगर पालिका का प्रत्येक कर्मचारी इस पुनीत कार्य में तत्परता से जुटा है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1