सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के जिमिसपुर गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने खेत की मेड तोड़ दी जैसे ही दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी मिली. वह भी मौके पर पहुंचे और विरोध किया। इसी दौरान कार से पहुंचे दबंगों ने हाईवे पर खड़े होकर भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। फायरिंग होते देख गांव के लोग इकट्ठा हो गए और ईंट-पत्थर बरसाकर हमलावरों को खदेड़ दिया। ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया वहीं पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुई पुलिस टीम का गठन किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, ने मीडिया को जानकारी देते हो बताया है कि पीआरबी द्वारा सूचना मिली थी कि दो पक्षों के मध्य झगड़े के दौरान फायरिंग हुई है इस मामले में झगड़ा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया है और उनकी जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी।
जिमिसपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य हुए झगड़े के दौरान पथराव और फायरिंग, वीडियो वायरल
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।