विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के गांव नगला मसंद में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने अपने हाथ में 'विकास नहीं तो वोट नहीं' एवं अबकी बार 400 पार नहीं, बहिष्कार' जैसे पोस्टर ले रखे थे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि यहां नेताओं को वोट लेने के लिए तो हमारी याद आती है लेकिन उसके बाद हमारी ओर कोई मुड़कर नहीं देखता। ग्रामीण विकास कार्यों के लिए उच्चाधिकारियों से भी मिले लेकिन अधिकारियों ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।


ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नाली का भी आज तक निर्माण नहीं हुआ। खरंजा भी ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर कराया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांव में जलभराव की भीषण समस्या है। मासूम बच्चे कीचड़ में होकर विद्यालय पढ़ने जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब वोट देने से कोई लाभ ही नहीं मिल रहा तो फिर वोट देने का फायदा क्या है, इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव में गांव के लोग मतदान नहीं करेंगे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने