सिकन्दराराव में पुलिस व एसओजी ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

सिकन्दराराव। कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है और मौके से निर्मित 3 तमंचा 315 बोर, 26 खोखा कारतूस व 6 जिन्दा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण (1 लोहे का हथोडा,1 लोहे का ठिया ,1 लोहे के तार लच्चा, 1 ग्रिराइण्डर , 1 भट्टी आदि) अधबने शस्त्र व अधजला कोयला बरामद किया है।

    
  आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज तड़के करीब 3.15 बजे थाना क्षेत्र के कचौरा मारहरा रोड पर टीले के पास बने मन्दिर के सामने धर्मशाला के पीछे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये 3 शातिरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मौके से 3 तमंचा 315 बोर, 26 खोखा कारतूस, 6 जिन्दा कारतूस, एक प्लास्टिक के कट्टे में शस्त्र बनाने के उपकरण, अधबने शस्त्र व अधजला कोयला बरामद किया हैं।  
उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री का कोतवाली पर खुलासा करते हुए सीओं डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शातिर गजेन्द्र ने पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया है कि वह अपने साथी के साथ मिलकर अवैध तमंचे बनाकर क्षेत्र में अवैध शस्त्रो के विक्रय करते है तथा वह पूर्व मे भी जनपद एटा से जेल जा चुका है। शातिरों को शस्त्रो की बिक्री से जो रूपया प्राप्त होता है उससे वह अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बताया कि शातिर गजेन्द्र एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद एटा मे हत्या का प्रयास, आयुद्ध अधि., मारपीट आदि जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत हैं।     
 गिरफ्तार शातिरों ने पुलिस को अपने नाम कृष्णकान्त उर्फ कपाला पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी खरवा थाना हाथरस जक्शन, गजेन्द्र पुत्र राजन सिह निवासी नगला बबूल थाना जलेसर एटा, जयश्रीराम पुत्र जिलेदार निवासी सभापुर थाना निधौली कलाँ एटा  बताये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आशीष कुमार प्रभारी निरीक्षक मय टीम व गिरीश गौतम प्रभारी एसओजी टीम शामिल थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने