सिकंदराराव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित

  • महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा को घेरा
  • सरकार में आए तो राशन के साथ देंगे आटा और डाटा फ्री: अखिलेश

हाथरस/सिकंदराराव। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाथरस के सिकंदराराव के क्रीड़ा स्थल में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। हाथरस के सिकंदराराव में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही हैं। पेपर लीक हो रहे हैं। ये कैसी सरकार है जो अपनी लीकेज नहीं रोक पा रही। सपा सरकार बनने पर तीस लाख रिक्त पद भरे जाएंगे। अग्निवीर वाली आधी नौकरी खत्म की जाएगी।


  पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ खाकी वर्दी वाले अन्याय कर रहे हैं। इन्हें बता देते हैं कि अभी फौज की नौकरी चार साल की है, अगर दोबारा भाजपा आई तो पुलिस की नौकरी तीन साल कर कर देंगे। इस सरकार में ट्रेन, एयरपोर्ट, बंदरगाह सब बिक गए हैं।

  उन्होंने कहा कि सपा ने एंबुलेंस चलाई, भाजपा ने खराब कर दी। सौ नंबर गाड़ी को 112 कर दिया। अपना नंबर बढ़ा दिया। पुलिस को लगा कि उन्हें भी वसूली बढ़ानी चाहिए। भाजपा के कार्यकाल में महंगाई बढ़ी है। अपनी जन लुभावनी बातों को पिटारा खोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम सरकार में आए तो राशन के साथ आटा और डाटा भी फ्री देंगें, भाजपा सरकार बड़े बड़े उद्दोगपतियों का कर्ज माफ कर रही है हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। वहीं जब उन्होंने कुशवाह समाज के लोगों को हाथों में बड़े बड़े बैनर लिए देखा जिस पर लिखा था कुल्हाड़ी से काटकर की कुशवाह समाज दम्पत्ति की हत्या, बेटा बेटी को न्याय दो, आरोपियों को फांसी दो। इस मुद्दे का संज्ञान लेकर पूर्व सीएम ने कुशवाह समाज के लोगों को न्याय की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा भी जताया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने