हाथरस में सीएम योगी ने विरोधियों पर किए जमकर कटाक्ष

रिपोर्ट - पवन पुंढीर

हाथरस/सिकंदराराव। सिकंदराराव के क्रीना स्थल में प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।  इस अवसर पर सिकंदराराव का क्रिना स्थल लोगों से खचाखच भरा हुआ नजर आया। सीएम योगी की जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था। हाथों में योगी और मोदी के कट आउट लिए समर्थक भरपूर जोश के साथ नारेबाजी कर रहे थे।


   प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर कटाक्ष करते हुए जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया तो वहीं उन्होंने सपा, बसपा कांग्रेस आदि सभी विरोधी दलों को लपेटते हुए उनकी कथनी और करनी में फर्क बताया। कोंग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में साफ साफ कहा है कि वह अल्पसंख्यकों को उनके मर्जी के खाने की स्वंत्रता देंगें, यानी खुलेआम गोकशी कराएंगें, पर्सनल कानून लागू करायेंगे। इनकी नजर आपके बाप दादाओं की मेहनत से बनाई गई संपत्ति पर है यह उसका सर्वे कराकर अपने लोगों में बाटेंगे। वहीं सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पहले राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते नहीं थकते थे वह आज कह रहें हैं कि राम सबके हैं। सिकंदराराव के क्रीना स्थल में सुबह से ही जय श्रीराम जय श्रीराम के उदघोष गूंज रहे थे और जैसे ही सीएम योगी मंच पर आए तो जय श्रीराम और योगी मोदी के नारों की गूंज ने तेजी पकड़ ली। चारों ओर जय श्रीराम जय श्रीराम के उदघोष गूंजने लगे। सीएम योगी ने आईएनडीआई गठबंधन को बिना दूल्हे की वारात बताते हुए विरोधियों पर खूब कटाक्ष किए।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने