हर्षोल्लास और उत्साह के साथ धूमधाम से निकाला गया रंगभरनी एकादशी मेला

             वीडियो खबर देखने के लिए लिंक को टच करें

सिकंदराराव। नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगभरनी एकादशी मेला भरपूर उत्साह और हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से निकाला गया। मेले का शुभारम्भ बगिया बारहसैनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से होकर नगर भ्रमण करते हुए वापस वारहसैनी बगिया मंदिर पर पहुंचकर मेला का समापन हुआ। मेले मां काली की झांकी, राधा कृष्ण के स्वरूप तथा शिवलिंग के साथ शिवभक्तों की टोली व लठमार होली की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। उत्साह और जोश से लबालब युवा डीजे की धुन पर मस्ती से भरे थिरक रहे थे। ऊंटों पर सवार हुरयारे गुलाल भर भर कर मेले में उड़ा रहे थे तो चारों और गुलाल ही गुलाल दिख रहा था। मेले के इस आनंदपूर्ण वातावरण में लोगों की आंखों के सामने ब्रज की होली के साक्षात दर्शन हो रहे थे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात दिखा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने