राम बाग इण्टर काॅलेज में हुआ छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र समारोह का आयोजन

हाथरस। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य मंत्री जी की प्रेरणा से छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र समारोह का आयोजन श्री राम बाग इण्टर काॅलेज में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य, तथा सदर विधायक श्री हरी शंकर माहौर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक हरी शंकर माहौर ने सर्व प्रथम उपस्थित सभी लोगों तथा छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही यह एक महत्वाकाक्षी योजना है जिसके तहत गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होने बेटी बचाओं बेटी पढाओं के नारे पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में हमारी बेटिया किसी भी मायने में कम नही है। वह सभी क्षेत्रों में कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों को संविधान दिये गये मौलिक अधिकारो तथा कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होने कहा कि अपने मौलिक आधिकार की अपेक्षा मौलिक कर्तव्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे अन्य व्यक्ति के मौलिक अधिकार पूरे हो सकें। साथ ही उन्होने इस स्वतंत्रा की लडाई में शामील हुए वीर जवानों को याद किया। तथा उनके पदचिन्हो पर चलने के लिये प्रेरित किया।
    जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 23450 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है। जिसके अन्तर्गत सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित जाति के कुल 13082, पिछडा वर्ग के 8585 तथा अल्प संख्यक के 1200 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है। कार्यक्रम के दौरान सेठ हरचरन दास गर्स इण्टर कालेज, श्री राम बाग इण्टर कालेज, पी0वी0ए0एम0 इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, महात्मा गांधी इण्टर कालेज, आरसी गल्र्स इण्टर कालेज की छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
   जिला विद्यालय निरीक्षक तथा प्रधानाचार्य राम बाग इण्टर कालेज, डा0 दीलिप कुमार आमोरिया ने मंच पर आसीन सभी लोगो को बुके तथा प्रतीक चिन्ह भेट किया। सेठ हरचरन दास की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन तारा चन्द्र महेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एस0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक चन्द्र शेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी मंन्जू श्रीवास्तव, जिला द्विव्यांग जन एवं सश्क्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल तथा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने