नगर पंचायत मंदिरो के पास डलवा रही कूडा करकट, कस्बा के लोगो में नाराजगी

हाथरस/हसायन। आदर्श नगर पंचायत का दर्जा पा चुकी नगर पंचायत स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर की साफ सफाई कराए जाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। मगर वही नगर पंचायत के कर्मचारी नगर के कूडे को कस्बा के मौहल्ला किला खेडा स्थित श्री हनुमान बगीची पर प्राचीन देंबी देबताओ के मंदिर के पास कूडा डलवाया जा रहा है। नगर पंचायत के द्वारा कस्बा में तीन जगहो पर कूडा डलावघर के लिए जगह भी चयनित कर दी गई है। मगर उसके बाद भी नगर पंचायत अध्यक्ष बेदवती माहौर व अधिशासी अधिकारी डाॅ बृजेश कुमार सिंह की अनदेखी के कारण कस्बा के गली मौहल्ले के कूडा करकट को डलाबघर में डाले जाने के बजाय मौहल्ला किला खेडा में श्री हनुमान बगीची व ऐतिहासिक झील के निकट एक व्यक्ति के खाली खेत में डाले जाने से कस्बा के लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है। कस्बा के लोगो का कहना है कि एक तरफ नगर पंचायत स्वच्छता का राग अलाप रही है।तो दूसरी तरफ नगर पंचायत की अनदेखी के कारण मंदिरो के पास कूडा करकट के ढेर लगाए जा रहे है। इस संबध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डाॅ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कूडा करकट के लिए डलाबघर के लिए चयनित जगह पर ही कूडा डलवाया जाने के लिए कर्मचारियों से कहा गया है।अगर कोई कर्मचारी डलाबघर की बजाय किसी मंदिर या पर्सनल की जगह पर कूडा डाल रहे हैं।तो जानकारी करते हुए कूडा करकट को हटवाया जाएगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने