सिकन्दराराव पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

हाथरस/सिकन्दराराव। कोतवाली सिकन्दराराव पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर भैंस चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले ने कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुये पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 4-5-2018 को रात्रि 8 बजे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने हमराही पुलिस बल के सहयोग से गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद एटा रोड से महमूदपुर असदपुर जाने वाली रोड पर करीब सौ मीटर दूर से दो शातिर बदमाशों मुस्ताक पुत्र भूरे निवासी गोला सज्जनपुर थाना बागवाला जनपद एटा एवं आसीन पुत्र बिल्ला निवासी फतेहपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को मय दो अदत तमंचा देसी 315 बोर व चार  जिन्दा व खोखा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण मुस्ताक व आशीष पर पूर्व से 20-20 हजार रूपये का इनाम घोषित है। अभियुक्त गण द्वारा अपने अन्य साथियों दिलशाद उर्फ वेदा, बलुआ उर्फ भालू, फैजान, गुलफान आदि 8 अभियुक्त गण के साथ दिनांक 22/23-7-2017 की रात्रि रात्रि में ग्राम पचै में नरेश पुत्र लखपत सिंह की हत्या करके नेम सिंह व केशव निवासी पचै की दो भैंस चोरी करके ले गए थे व रास्ते में राजवीर पुण्ढीर के बाग से 32 हजार नकद व मोबाइल आदि लूट लिया था। दिनांक 26-7-2017 को भटीकरा बंबा पर पुलिस पर फायरिंग करके फरार हो गए थे। अभियुक्तगण गैंग बनाकर मुख्य रूप से पशु चोरी करते हैं तथा विरोध पर मारपीट व हत्या तक कर देते हैं। उपरोक्त घटनाओं के संबंध में दोनों गिरफ्तार अभियुक्त गण पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। अभियुक्तगण ने जनपद एटा, कासगंज व मथुरा की कुछ घटनाओं के विषय में बताया है जिसका परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, निरीक्षक गजराज सिंह, हेड कांस्टेबल कोमल सिंह, कांस्टेबल शीलेश कुमार, कांस्टेबल कौशलेंद्र कुमार, कांस्टेबल अजब सिंह, कांस्टेबल अजय पाल, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल चंद्रपाल रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने