राष्ट्रीय पेयजल मिशन के सम्बन्ध में डीएम ने की समीक्षा बैठक

हाथरस। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय पेयजल मिशन के सम्बन्ध समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी शहनाज असांरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4244 हैण्डपम्प  खराब हैं, जिन्हें रिबोर कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की उक्त खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक/रिबोर कराया जाय, जिसकी दिन प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाय। समस्त खराब हैण्डपम्पों को 20 अपै्रल तक हर हालत में ठीक/रिबोर करा लिया जायें। जिला विकास अधिकारी ठीक/रिबोर हैण्डपम्पों का समुचित अनुश्रवण करते हुए प्रतिदिन की प्रगति का डाटा सम्बन्धित साइट पर अपलोड करायेंगे। ऐसे विकास खण्डों जहा पेयजल की समस्या अधिक रहती है वहाॅ पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाय। साथ ही हैण्डपम्पों की रिबोर में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जायें।
    इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी खराब हैण्डपम्पों का पुनः सर्वे कराकर उसकी ग्रामवार सूची ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारियों से तत्काल प्राप्त कर जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाय कि उनके यहाॅ कुल कितने हैण्डपम्प स्थापित हैं, जिसमें से कितने खराब हैं एवं कितने ठीक कराये गये हैं। हैण्डपम्पों के रिबोर/ठीक होने के पश्चात सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी नामित कर उक्त कार्यों का सत्यापन कराया जाय एवं सत्यापन में यह पाया जाता है कि हैण्डपम्प ठीक/रिबोर होने के पश्चात भी कार्य नहीं कर रहा है तो इसे गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी शहनाज अंसारी अधिशासी अभियन्ता, जल निगम आर0के0 शर्मा तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने