ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ‘‘ग्राम शक्ति अभियान’’ का आयोजन कल

हाथरस । जिला मजिस्ट्रेट डा0 रमा शंकर मौर्य ने बताया कि ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ के अन्तर्गत ‘‘ग्राम शक्ति अभियान’’ का आयोजन दिनांक 28 अपै्रल 2018 को प्रातः 11ः00 बजे पी0सी0 बाग्ला इण्टर कालेज के हाॅल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगें। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लगभग 300 लाभार्थी उपस्थित होंगे।
     कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न एवं समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारी नामित कियें जातें है। जिसके तहत प्रधानचार्य पी0सी बांग्ला इण्टर काॅलेज हाथरस को दिनांक 20 अपै्रल 2018 को पी0सी0 बांग्ला इण्टर काॅलेज हाथरस का हाॅल आवंटन हेतु, क्षेत्रधिकारी सदर हाथरस को पुलिस टेªफिक व्यवस्था तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था हेतु, श्री बृजेश राठौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस 9410220900 को मेडीकल व्यवस्था हेतु एम्बुलेंस/टीम को उपस्थित होने हेतु, श्रीमती शहनाज अंसारी जिला पंचायत राज अधिकारी हाथरस 7983194117 को सफाई व्यसस्था कराने हेतु, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को कार्यक्रम स्थल पर पानी के टैंकर तथा शौचालय वैन की उपलब्धता हेतु, श्री सुरेन्द्र यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी हाथरस 9453756866, 8958261340 को कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी, मेज, माइक एवं समस्त लाभार्थी हेतु सूक्ष्म स्वल्पाहार व्यवस्था कराने हेतु, श्री खान चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय नोडल अधिकारी 9412748446 को सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की उपस्थित कराने हेतु, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जनपद हाथरस को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के गतवर्ष के 10-10 लाभार्थी एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के पात्र लाभार्थियों की उपस्थित कराने हेतु।
    अतः समस्त अधिकािरयों को निर्देश दिया जाता है कि आवंटित कार्य के अनुसार समय से समुचित व्यवस्था करते हुए दिनांक 28 अपै्रल 2018 को आयोजित ‘‘ग्राम शक्ति अभियान’’ को सफल बनाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने