चंदपा के गांव कोका में रंगबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद,जमकर हुई फाइरिंग

हाथरस/चंदपा। क्षेत्र के गांव कोका में रंगबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों में मारपीट हुई। एक युवक ने हवाई फायरिंग कर डाली लेकिन किसी ने तमंचे से फायर करते हुए उसका फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसलिए पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है।
      गांव के गफ्फार और आबिद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गफ्फार ने रंगबाजी कायम करने के लिए तमंचा निकाला और आबिद के घर पर आकर उसने आवाज लगाते हुए हवाई फायर कर डाला। इतने में वहां मौजूद किसी युवक ने गफ्फार की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बताया जाता है कि हवाई फायर होने के बाद आबिद अपनी छत से नीचे आ गया और गफ्फार को दबोच लिया। तथा उसकी पिटाई कर डाली। आबिद ने 100 डायल करके पुलिस को बुलाया तो पुलिस गफ्फार को ले गयी। बाद में थाना पहुंचकर पुलिस को फायरिंग के बारे में जानकारी हुई तो वह गफ्फार को लेकर दोबारा उसके गांव में पहुंची और तमंचे को बरामद कर लिया। साथ ही आबिद को भी हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर चंदपा विनोद कुमार का कहना है कि गफ्फार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने