हाथरस/सासनी- बिजहारी में पात्रों को नहीं मिल रहा राशन, राशन डीलर पर कालाबाजारी का आरोप, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत

हाथरस/सासनी। गांव बिजहारी में कई माह से बीपीएल के पात्र परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है। यह राशन डीलर द्वारा कालाबाजारी में बेचकर अपने परिवार के भरणपोषण में लगाया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उच्चाधिकारियों से की है। शिकायत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार ने कहा है कि इन पात्रों को राशन दिलाने के लिए कोई भी अधिकारी या सेकेट्री आगे नहीं आ रहा है। राशन डीलर से यदि कोई शिकायत की जाए तो वह कहता है कि उसकी ऊपर तक पहुंच है, तथा जो नाम उसके पास हैं वह सभी पात्र है। उन्हीं को राशन दिया जाएगा। सूत्रांे से पता चला है कि डीलर की पूर्ति कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से सांठगाठ हैं जिनसे मिलकर पात्र लेागों के नाम काट दिए गये हैं और अपात्र लोगों के नाम जोड दिए गये है। जिससे माल को कालाबाजारी में बेचकर अपनी जेबें भरी जा सकें। शिकायत में लिखा है कि यदि डीरल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गाई तो ग्रामीणों का रोष और प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहेगा। शिकायत मे यह भी लिखा है कि गांव में फर्जी राशनकार्ड की जांच कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने