हाथरस/सासनी- आगरा अलीगढ रोड स्थित केएल जैन इंटर कालेज के सामने नारायण नर्सिंग होम में हाथरस रोटरी क्लब के बैनरतले लगाए गये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुई 187 मरीजों की जांच

हाथरस/सासनी। रोटरी क्लब सदैव मानव सेवा में तत्पर है। इसके जरिए गांव-गांव जाकर भी शिविर लगाए जाते है। जिससे लोगों केा सही समय पर सही उपचार मिल सके। पोलियो जैसी घातक बीमारी का जड से उखाडकर फेंकने में भी रोटरी का भारी योगदान रहा है। अब विश्व में एक दो जगहों पर ही पोलियो के एक या दो रोगी मिले है। अभी पाकिस्तान और बंगला देश को पोलियो मुक्त करने की मुहिम बाकी है। गरीब और मजलूम लोगों को उचित उपचार मिल सके यही रोटरी क्लब का प्रयास है।
यह बातें गुरूवार को आगरा अलीगढ रोड स्थित केएल जैन इंटर कालेज के सामने नारायण नर्सिंग होम में हाथरस रोटरी क्लब के बैनरतले लगाए गये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान क्लब अध्यक्ष डा0 जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताई। शिविर का आयेाजन  प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया गया। जिसमें ब्लड शुगर के 122 रोगियों की, भ्इ।1ब् के 18 रोगियों की, विटामिन डी 3 के 18 रोगियों तथा 28 स्पाइरोमीट्री रोगियों की निःशुल्क जाँच की गई। रोटे0 (डा0) जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने सभी रोगियों को निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया। गरीब रोगियों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक डा0 आयुष कुमार डठठैए क् वतजी के  निर्देशन में हड्डी रोग के रोगियों को निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया। 46 रोगी लाभान्वित हुये। इस प्रकार 143 मरीज लाभान्वित हुये। सचिव रोटे0 विपिन गौड के साथ-साथ  रोटे0 दिनेश चन्द्र वाष्र्णेय, रोटे0 धीरेन्द्र गान्धी, रोटे0 अरुण कुमार भार्गव, रोटे0 दीपेश कुमार भार्गव, रोटे0 मनोज अग्रवाल, रोटे0 दीपेश शर्मा, रोटे0 विपिन गौड़, रोटे0 अशोक कुमार अग्रवाल का उल्लेखनीय सहयोग रहा। सिप्ला, एल्केम, लिंकन की टीम का प्रशंसनीय सहयोग रहा। डा0 सोलंकी ने बताया कि यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अगले माह पुनः 11 जून को आयोजित होगा   

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने