हाथरस- बेमौसम बारिश से विद्युत संकट झेला

हाथरस। कल गणतंत्र दिवस के मौके पर बेमौसम हुई बरसात ने लोगों के रोजमर्रा के कार्यो में जहां खलल डाल दी वहीं ठण्डी-ठण्डी हवाओं ने ठिठुरन बढा दी लेकिन इसके साथ लोगों ने करीब 15 घण्टे बिजली का संकट भी झेला।
बेमौसम हुई बारिश से सर्दी में जहां इजाफा हुआ है वहीं बारिश की वजह से कई जगहों पर रात को विद्युत फाल्ट हो जाने से शहर के कई इलाके अंधेरे में डूब गये जिससे आज सुबह लोगों को पानी के लिये भारी परेशानी झेलनी पडी वहीं कुछ इलाकों में अचानक अधिक वाॅल्टेज आ जाने से लोगों के घरेलू विद्युत उपकरण फुक गये। विद्युत संकट को लोगों ने करीब 15 घण्टे झेला है और विद्युत विभाग कर्मियों ने आज सुबह विद्युत फाल्टों को ठीक कर विद्युत सप्लाई सुचारू करायी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने